यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
By Ankit Yadav
On
अमृत विचार, लखनऊ। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की वर्ष 2023 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं समेत अध्यापकों की समस्याओं और जिज्ञासाओं के निराकरण के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किये गये हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से टोल फ्री नंबरों के साथ ई-मेल आईडी भी जारी की गई है। इन्हीं नंबरों अथवा ई-मेल आईडी पर छात्र-छात्रायें समस्या अथवा शिकायत दर्ज करा सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ल के मुताबिक परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबरों पर दूरभाष के माध्यम से विषय विशेषज्ञों से संपर्क कर अपनी जिज्ञासाओं अथवा समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- राष्ट्रीय जंबूरी में हरदोई की टीम ने लहराया परचम, देश में पाया पहला स्थान
समस्या students teachers up board यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों प्रयोगात्मक परीक्षा अमृत विचार अध्यापकों इंटरमीडिएट problem practical exam intermediate छात्र-छात्राओं Amrit vichar माध्यमिक शिक्षा परिषद Help Line Number हेल्प लाइन नंबर Board of Secondary Education examinees शिकायत दर्ज Register Complaint UP Board News UP Board Exam Update यूपी बोर्ड न्यूज़ यूपी बोर्ड परीक्षा अपडेट