मेरठ: 10 वर्षीय छात्र का अपहरण, पुलिस में शिकायत करने पर छात्र को छोड़ भागे बदमाश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। लिसाडी गेट क्षेत्र के खुशहाल कॉलोनी से कार सवारों ने एक दस साल के छात्र का अपहरण कर लिया। आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर छात्र को छोड़ भागे।

पुलिस के अनुसार खुशहाल कॉलोनी निवासी हाजी राशिद का दस साल का बेटा मोहम्‍मद शाद कक्षा तीन का छात्र है। हाजी राशिद का सूरत में कपड़े का कारोबार है। वह फिलहाल सूरत गए हुए हैं। छात्र मोहम्‍मद शाद ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम वह लिसाडी रोड पर अपने चाचा को खाना देने के लिए गया था। वापस लौटते समय कार में सवार बदमाशों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया और वहां से ले गए। जब, छात्र घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन, कोई सुराग नहीं लगा।

इस पर परिजनों ने चौकी पिलोखड़ी पर सूचना दी। पुलिस से शिकायत करने पर पांच घंटे बाद आरोपियों ने छात्र को लिसाड़ी थाना रोड पर फेंक दिया और भाग निकले।  छात्र किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को अपने अपहरण की जानकारी दी। पुलिस छात्र से पूछताछ करने में जुटी है। छात्र द्वारा बताए गए नाम पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- मेरठ कॉलेज में छात्रों के अपहरण का प्रयास, विरोध पर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन छात्र हुए घायल

संबंधित समाचार