बरेली: प्रवेश पंजीकरण का कल अंतिम दिन, अब तक 2 लाख प्रवेश
बरेली, अमृत विचार। स्नातक और परास्नातक में किन्हीं कारणों से प्रवेश से छूटे हुए छात्रों को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एक अंतिम मौका दिया था। इसके तहत प्रवेश पंजीकरण की 18 जनवरी को अंतिम तिथि है। यदि छात्र पंजीकरण से छूट जाते हैं तो उन्हें प्रवेश नहीं मिल सकेगा। महाविद्यालयों को पंजीकृत छात्रों के 20 जनवरी तक प्रवेश सुनिश्चित करने होंगे। 23 जनवरी को विश्वविद्यालय के द्वारा पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। स्नातक और परास्नातक में अब तक करीब दो लाख प्रवेश हो चुके हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: किला पुल पर चल रहा मरम्मत कार्य, स्कूल खुलते ही बेपटरी हुई यातायात व्यवस्था
स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हुई थी। इसके बाद कई बार तिथि विस्तारित की गई। नवंबर में विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण हुए। परास्नातक में प्रवेश नवंबर में हुए। इसके बाद तिथि बढ़ाई गईं। कई बार तिथियां बढ़ाने के बाद भी स्नातक और परास्नातक में कई छात्रों के प्रवेश रह गए। कई महाविद्यालयों ने पंजीकरण न होने की वजह से प्रवेश न होने की बात कही। इस पर विश्वविद्यालय ने 11 जनवरी को स्नातक और परास्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण का एक और मौका दिया।
इसके तहत 12 से 18 जनवरी तक प्रवेश पंजीकरण के लिए पोर्टल खोला गया। विश्वविद्यालय के पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार स्नातक में 1 लाख 92 हजार पंजीकरण और 1 लाख 62 हजार प्रवेश हो चुके हैं। इसके अलावा परास्नातक में 46 हजार पंजीकरण और 34 हजार प्रवेश हुए हैं। एलएलबी, एलएलएम और एमएड में भी 23 जनवरी तक प्रवेश हो रहे हैं। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: व्यापारियों को किया जागरूक, गिनाए जीएसटी के फायदे
