पंद्रह दिन बाद खुले स्कूल, बदले समय से पहुंचे बच्चे
धूप खिलने से अभिभावकों ने भी ली राहत की सांस, मंगलवार से केजी-यूकेजी स्कूल भी खुलेंगे
लखनऊ। शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को खिली धूप में उत्साह के साथ बच्चे स्कूल पहुंचे। सुबह नौ बजे से ही यूनीफार्म में स्कूल जाते बच्चों की मस्ती देखने को मिली। 15 दिन बाद खुले स्कूलों में शिक्षकों का भी उत्साह कम नहीं था। अधिकतर स्कूलों में स्कूल ग्राउंड में ही प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मंगलवार से एलकेजी व यूकेजी की कक्षाएं भी शुरू होंगी।
सोमवार को निजी व सरकारी स्कूल को परिवर्तित समय से खुले। स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलीं जबकि 9वीं और 12वीं की कक्षाएं निर्धारित समय से जारी रहीं। वहीं सोमवार को अधिकतर स्कूलों में एलकेजी व यूकेजी के बच्चों की कक्षाएं नहीं लगीं। स्कूलों ने सुबह दस बजे से दो बजे तक मंगलवार से कक्षाएं शुरू करने की नोटिस अभिभावकों को दे दी है।
पिछले कई दिनों से हो रही कड़ाके की ठंड के बाद सोमवार को मौसम खुल गया। सुबह से ही धूप खिलने से मौसम भी खुशगवार हो गया। सुबह दस बजे से स्कूलों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। ठंडक से बचाव के लिए परिजनों ने बच्चों को यूनीफार्म के साथ ऊपर से गरम कपड़े भी पहना कर स्कूल भेजा। वहीं कुछ स्कूलों में प्रार्थना सभा का इंतजाम ग्राउंड के अलावा एसेंबली हाल में भी किया गया। ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।
ये भी पढ़ें : सर्दी से चार दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, कोहरे का दिखेगा प्रभाव
