Asia Cup 2023 : ACC अधिकारियों से मिले PCB चीफ नजम सेठी, अब जय शाह से कर सकते हैं मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सेठी का पूरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि एशिया कप 2023 को उनके देश से बाहर नहीं ले जाया जाए

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ नजम सेठी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अधिकारियों से मुलाकात की। एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर एसीसी के अध्यक्ष जय शाह से मिलना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, सेठी का पूरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि एशिया कप 2023 को उनके देश से बाहर नहीं ले जाया जाए। पिछले साल जय शाह ने कहा था कि टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर होगा।

नजम सेठी इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) के उद्घाटन समारोह के लिए दुबई आए थे, जहां उनकी एसीसी अधिकारियों से मुलाकात हुई। साथ ही नजम सेठी ने एशिया कप 2023 पर चर्चा के लिए फरवरी में एसीसी अध्यक्ष जय शाह से मिलने की इच्छा व्यक्त की। जय शाह बीसीसीआई के भी सचिव हैं।

पिछले साल दिसंबर में पीसीबी के तत्कालीन चीफ रमीज राजा ने कहा था कि अगर एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार वापस ले लिए जाते हैं, तो पाकिस्तान एशिया कप 2023 से हटने पर विचार कर सकता है। राजा ने कहा था, 'ऐसा नहीं है कि हमारे पास मेजबानी के अधिकार नहीं हैं और हम इसकी मेजबानी करने की गुहार लगा रहे हैं। भारत नहीं आता तो वे नहीं आए। अगर एशिया कप पाकिस्तान से छीन लिया जाता है, हम ही बाहर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें :  Rishabh Pant: हादसे के बाद पंत ने पहला ट्वीट कर दी जानाकारी, कहा- मेरी सर्जरी सफल रही

संबंधित समाचार