सुलतानपुर : ससुर ने बहू को घर से निकाला, केस दर्ज
सुलतानपुर। विवाहिता का पति परिवार के जीविकोपार्जन के लिए परदेस रहता है। घर पर रह रही विवाहिता को सास, ससुर व ननद आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं। मारपीट कर विवाहिता को घर से भी निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र के लखैचा निवासिनी सरिता पाल पत्नी संदीप पाल ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति संदीप पाल परिवार के भरण पोषण के लिए परदेस रहता है। जिसके चलते आए दिन उसके ससुर राम सिधारे पाल, सास सुमन, ननद साधना पाल उसे प्रताड़ित करते हुए मारपीट करते हैं। आरोप है कि सोमवार को उपरोक्त लोगाें ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। मारपीट के दौरान उसके सिर पर गंभीर चोट भी आई हैं।
विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें : सुलतानपुर : इनामिया व गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, जेल
