पीलीभीत: श्रमिक के परिवार ने जताई हत्या की आशंका, बोले- नाक से निकल रहा था खून

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फार्मर के खेत में फसल की रखवाली कर रहे ग्रामीण की संदिग्ध हालात में मौत का मामला

पीलीभीत, अमृत विचार। फसल की रखवाली करने वाले ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जाहिर कर दी है। पुलिस भले ही इसे सामान्य मौत मानकर छानबीन में जुटी हो, लेकिन परिजन का कहना है कि शव की नाक से खून बह रहा था। ऐसे में उन्हें हत्या का शक है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रास्ते की जमीन पर पंचायत भवन बनाने का मामला, प्रधान समेत सात लोगों पर एफआईआर

कोतवाली पूरनपुर के ग्राम अभयपुर के रहने वाले ओमप्रकाश के पिता दाताराम (55) मजदूरी करते थे। परिवार के अनुसार ग्राम रुदपुर के निवासी फार्मर कुलदीप सिंह का हजारा क्षेत्र में हजारा फार्म में खेत है। पिछले करीब तीन माह से वह लाही की रखवाली करने का काम कर रहे थे। नजदीक की ही झोपड़ी में सो जाते थे।

अभी इसी हफ्ते वह घर आए थे। दो दिन रुकने के बाद चले गए थे। सोमवार  दोपहर को दाताराम का शव फार्म हाउस पर मिला। इसकी सूचना मिलने पर हजारा पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई थी। उसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिवार वालों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। उनका कहना है कि काफी देर तक परिजन को मौत की सूचना भी नहीं दी गई थी। दाताराम की नाक से खून बह रहा था, जिससे अनहोनी की ओर इशारा हुआ है। हालांकि किसी तरह की रंजिश से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें- रेलवे का लोहा बेचे जाने का मामला: बर्तन व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंची RPF, CCTV खंगाले...छानबीन में जुटी

संबंधित समाचार