देहरादूनः राज्य में 63 स्थानों के बनेंगे मास्टर प्लानः वित्त मंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। वित्त एवं आवास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि पूरे प्रदेश में 63 जगहों पर मास्टर प्लान बनाया जाना है, इनमें 43 पहाड़ी, जबकि 20 मैदानी क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हर जिले का मास्टर प्लान अलग-अलग कंपनी तैयार करेंगी। इस मौके पर मंत्री ने चमोली में मास्टर प्लान तैयार करने वाली कंपनी आरईपीएल को शीघ्र मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए।


जोशीमठ में आई आपदा के दृष्टिगत आवास मंत्री डॉ. अग्रवाल ने आवास विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा चमोली जिले हेतु महायोजना बनाने का कार्य कार्यदायी संस्था आरईपीएल को दिया गया है, जिसमें चमोली गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, पोखरी, थराली की महायोजना बनाने का कार्य किया जाना है। उन्होंने जोशीमठ के घटनाक्रम को देखते हुए निर्देश दिए कि वहां मौजूद विशेषज्ञ व प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए जोशीमठ की समस्या को दूर किए जाने हेतु महायोजना कम से कम समय में तैयार की जाए।

संबंधित समाचार