बरेली: किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे सोलर पंप, ऐसे करें आवेदन

बरेली: किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे सोलर पंप, ऐसे करें आवेदन

बरेली, अमृत विचार। उप कृषि निदेशक डा. दीदार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को खेत में दो एचपी डीसी और एसी, तीन एचपी डीसी और एसी, पांच एपसी, साढ़े सात एचपी ओर दस एचपी क्षमता के सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है ताकि उन्हें सस्ती कीमत पर सोलर पंप उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें- बरेली: उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में यात्री की मौत, जंक्शन पर उतारा शव

इससे किसानों को दो तरह से फायदा होता है। एक तो किसानों को सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली मिलती है वहीं दूसरा यह कि अतिरिक्त बिजली वे ग्रिड को बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इसी क्रम में प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इच्छुक किसान योजना के तहत 20 जनवरी की सुबह 11 बजे तक आवेदन करके सोलर पंप पर मिलने वाले अनुदान का लाभ उठाकर सस्ती कीमत पर अपने खेत में सोलर पंप लगवा सकता है। पंजीकृत किसान सोलर पंप के लिए upagriculture.com पर टोकन जनरेट करके भी योजना का लाभ ले सकते हैं। बुकिंग के दौरान किसान अपना मोबाइल व आधार साथ रखें।

यह भी पढ़ें- Weather Update: 19 जनवरी से मिलेगी ठंड से राहत, 23 से बारिश की उम्मीद