मालदीव दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, कई समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर
माले। विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को आधिकारिक यात्रा पर मालदीव पहुंचे। जयशंकर अपनी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच विश्वसनीय द्विपक्षीय साझेदारी के जरिए मालदीव को दी गई विकासात्मक सहायता के प्रभाव का जायजा लेंगे। जयशंकर मालदीव और श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने यहां हवाई अड्डे पर जयशंकर का पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
शाहिद ने ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय विदेश मंत्री का दौरा। मेरे प्रिय मित्र डॉ एस जयशंकर का मालदीव में स्वागत है। इस बार वह सबसे उत्तरी प्रवालद्वीप में, हमेशा से विश्वसनीय मानी जाने वाली मालदीव-भारत साझेदारी के जरिए दी गई विकासात्मक सहायता के प्रभाव को देखेंगे।’’
India EAM Visit | Welcome to the Maldives my dear friend @DrSJaishankar!
— Abdulla Shahid (@abdulla_shahid) January 18, 2023
And this time to the northernmost atolls, to bear witness the impact of developmental assistance extended through the ever reliable #MaldivesIndiaPartnership. pic.twitter.com/o7v4SCBaIS
उन्होंने टि्वटर पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। जयशंकर ने गर्मजोशी से उनका स्वागत करने के लिए अब्दुल्ला शाहिद को धन्यवाद दिया और कहा कि वह यहां आकर बेहद खुश हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ विदेश मंत्री के रूप में मालदीव की अपनी चौथी यात्रा के लिए यहां पहुंचने पर बेहद खुशी हुई। गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद का धन्यवाद। भारत की 'पहले पड़ोसी’ और मालदीव की 'भारत पहले’ नीतियों से तालमेल बेहतर हो रहा है।’’
India EAM Visit | Fortifying development and assessing progress!
— Abdulla Shahid (@abdulla_shahid) January 18, 2023
EAM @DrSJaishankar and I reflected on the expanding areas of collaboration in diverse fields.
The #MaldivesIndiaPartnership has profound impact on the strengthening of bilateral relations for the future ahead. pic.twitter.com/Lciv5hWOmz
जयशंकर मालदीव में मनाधू पहुंचे तो उनका देश के पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। मालदीव में, जयशंकर द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। वह राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि जयशंकर की माले यात्रा के दौरान द्विपक्षीय विकास सहयोग के साथ ही शिलान्यास, उद्घाटन और भारत समर्थित कई प्रमुख परियोजनाओं से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इससे मालदीव के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- 30 साल से फरार माफिया सरगना गिरफ्तार, कोसा नोस्ट्रा के आतंकी हमलों से जुड़े सारे राज का माटेयो से चलेगा पता!
