Video : लड़कियों का काजल क्यों नहीं उतरता? खान सर ने बताई ये वजह...

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

Viral Video: पटना (Patna) के मशहूर टीचर खान सर (Khan Sir) को आज कौन नही जानता। अपने अलग टीचिंग स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों  सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो (Khan Sir Viral Video) बहुत तेजी से वायरल होता है। 

https://www.instagram.com/p/CnjpbSgp6cr/

 इस वीडियो में खान सर लड़कियों के मेकअप (Makeup Video) के बारे में पढ़ा रहे हैं।  इस वीडियो में खान सर बताते हैं कि लड़कियां जो काजल लगाती हैं, वह चिपक क्यों जाती है। वहीं, खान सर के फैंस भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में खान सर कहते है लड़किया मेकअप इसलिए नहीं उतारती क्योंकि इसमें आसंजक बल होता है। 

आसंजक बल की वजह से काजल नहीं उतरता। देसी काजल में आसंजक बल कम होती है, इसलिए यह जल्दी उतर जाता है। वहीं, खान सर बताते हैं कि ब्रांडेड लिपस्टिक में भी आसंजक बल होता है, उसमें भी आसंजक बल ज्यादा होता है। खान सर का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन दिया है।

ये भी पढ़ें : video: हर-हर शंभु  गाने पर टीचर ने किया हैरतअंगेज डांस, पाकिस्तान में भी हो रही इसकी चर्चा 

 

 

संबंधित समाचार