मथुरा: केंद्र और प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया हवन

मथुरा: केंद्र और प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया हवन

मथुरा/वृंदावन, अमृत विचार। बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर के ख़िलाफ़ बुधवार को बृजवासियों ने केंद्र एवं सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए बांके बिहारी मंदिर के चबूतरे पर हवन किया। साथ ही बांके बिहारी से सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की। ताकि सरकार अपने तानाशाह रवैये को छोड़कर बृजवासियों की मनोस्थिति को समझे और कॉरिडोर को बनाने के निर्णय को वापस लें। बांके बिहारी मंदिर सेवायत शालू गोस्वामी ने कहा कि वृन्दावन की कुंज गलियां हमारी विरासत है और इन्हें नष्ट करने का प्रयास करना सही नहीं है। 

ये भी पढे़ं- मथुरा में 17 हजार करोड़ की लागत से लगेंगे 140 उद्योग

उन्होंने कहा कि वृंदावन मैं आज भी ठाकुर जी के साक्षात प्रमाण उपस्थित हैं। कॉरिडोर बनाने से यहां की प्राचीनता खत्म हो जायेगी। इस दौरान ब्रजवासियों ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा प्रदर्शन उग्र रुप ले सकता है। कॉरिडोर के विरोध में ब्रजवासी आत्मदाह को भी तैयार हैं। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वृंदावन का महत्व कुंज गलियों उनके पौराणिक महत्व एवं संस्कृति से है, जिससे बरकरार रखा जाए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अन्य सुझावों पर अमल किया जाये। साथ ही ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जाए। 

इस दौरान से बांके बिहारी मंदिर के सेवायत शालू गोस्वामी, अतुल, आकाश, दिनेश, नीरज, अजय, श्याम, जगमोहन, रवि, राधामोहन, मनोज, राहुल, कुंज बिहारी, गोपाल, आशीष शर्मा, मृदुल, सूरज, बबलू, अनिल, गोविंद, मुक़ेश, तरुण, अशोक, प्रिंस, अमित, कन्हैया, शानू, मुक़ेश, मानक, विकास, सुनील, मोंटू, मुन्ना, अलोकिक, यशु, आशीष, मनोज़, आशु, गुंजन, शालू, भिक्की, राजेश, रघु, मोनू, मदन मोहन, मोहन, गिरधर, सुजीत, पुरुषोत्तम, कमल, निकुंज, मयूर, राहुल, हिरदेश, आकाश, अमित, उमेश, गोकुलेश, वैभव, सोनू, केशव, अंकित, हिमांशु, राम, विष्णु, अंकित, मनीष, धीरज, दीपू, महेश, विजय, टीटू, सुमित, अमित, गोपाल, शिवकुमार, घनश्याम आदि बृजवासी उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं- वृंदावन का बाजार तीसरे दिन भी बंद, कॉरिडोर प्रस्तावित का नक्शा जलाकर किया विरोध

 

ताजा समाचार

मीरजापुर: दरवाजे पर बारात आने से पहले ही आग ने किया सबकुछ खाक, झुलसने से चार बकरियों की मौत, लाखों का सामान हुआ राख
Hamirpur: ट्रैक्टर से कुचलकर एक साल की मासूम की मौत; परिजनों में कोहराम, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सुलतानपुर: सजायाफ्ता शिक्षक को बीएसए ने किया सेवामुक्त, जानें पूरा मामला
Bareilly News: कैंप में बच्चों के दांतों की हुई जांच, मुख स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
CM नीतीश का परिवारवाद के बहाने लालू के परिवार पर हमला, बोले- 'इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए बाल-बच्चा लेकिन...'
गोंडा: जुगाड़ के पुल और नाव ही है हजारों ग्रामीणों का सहारा, वादे बहुत हुए पर किसी ने नहीं निभाई जिम्मेदारी