अयोध्या : तपस्वी छावनी मंदिर पर भारी पुलिस बल तैनात, आक्रोशित साधुओं को समझाने में जुटे अधिकारी
अमृत विचार,अयोध्या। तपस्वी छावनी पर कब्जेदारी का मामला एक बार फिर गर्म हो गया है। परमहंस दास के साथ हनुमान गढ़ी के नागा साधु दूसरे पक्ष को हटाए जाने को लेकर मंदिर परिसर में अड़े हुए हैं।
दरअसल, दो दिन पहले तपस्वी छावनी पर हुए पत्थरबाजी में हनुमान गढ़ी के नागा मामा दास पर जानलेवा हमले को लेकर अयोध्या कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद दूसरा पक्ष ओम प्रकाश दास को गिरफ्तार करने के लिए दबाव बना रहे हैं। मामा दास का आरोप है कि ओमप्रकाश दास और उसके लोगों के विरुद्ध अयोध्या कोतवाली में मामला दर्ज होने के बाद मंदिर से फरार हो गया था।
इसके बाद परमहंस दास ने उस कमरे पर ताला लगा दिया था, लेकिन बुधवार को ओम प्रकाश और कुछ लोग मंदिर में पहुंच जबरन ताला तोड़ कर कमरे बैठ गए हैं। आरोप लगाया है कि इसमें अयोध्या पुलिस भी ओम प्रकाश दास की मदद कर रही है। इस मामले को लेकर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है। खबर लिखे जाने तक एसपी सिटी मधुबन सिंह व सीओ अयोध्या एसपी गौतम नागा साधुओं को समझाने का प्रयास कर रहे थे
यह भी पढ़ें : बहराइच: पुलिस पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, सीएम को पत्र लिखकर की शिकायत
