बहराइच: पुलिस पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, सीएम को पत्र लिखकर की शिकायत  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बेटे को मारने पीटने वाली विपक्षियों ने पहले गाड़ी चढ़ाकर रौंदने की कोशिश की, इसके बाद अब पुलिस से सांठगांठ करके केस दर्ज करवाने का कुचक्र रच रहे हैं, इस मामले में एसआई और सीओ मिले हुए हैं, यह कहना है पीड़ित का। पीड़ित ने इस मामले में मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है।

शहर के मोहल्ला सरस्वती नगर निवासी पुंडरीक पांडेय ने बताया कि शिवा, गौरव, शौर्य और रुद्र ने उसके बेटे को अकारण मारा पीटा। इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज कराया तो विपक्षियों ने 9 जनवरी को पुत्र तत्सत पांडेय के साथ बाइक से जाते समय  दोपहर में डाक बंगले के निकट कार से रौदने की कोशिश की। कार की टक्कर से बाइक छतिग्रस्त हो गई। किसी तरह जान बच सकी। इस मामले में कोतवाली नगर में तहरीर दी गई लेकिन विपक्षी सीओ आफिस में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं। अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ भी फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। 

पीड़ित पुंडरीक का कहना है कि बुधवार को एक एसआई ने फोन करके कहा कि सीओ साहब ने कहा कि सुलह न करे तो केस दर्ज कर दो। पीड़ित ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जिले के पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप मढ़े हैं।

ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर: अब गोआश्रय स्थलों के रखरखाव में नहीं आएगी धन की कमी 

संबंधित समाचार