न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री अगले महीने देंगी इस्तीफा, Jairam Ramesh ने कहा- भारतीय राजनीति में Jacinda Ardern जैसे लोगों की जरूरत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस साल फिर से प्रधानमंत्री चुनाव नहीं लड़ने तथा आगामी फरवरी में प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी की नेता के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। जैसिंडा का प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त होने जा रहा है। न्यूज़ीलैंड में इस साल 14 अक्टूबर को आम चुनाव होंगे। आधिकारिक बयान के मुताबिक नया नेता चुनने के लिए तीन दिनों के भीतर कॉकस मतदान कराये जायेंगे। जैसिंडा ने कहा ,  साढ़े पांच साल तक शीर्ष नेतृत्व की भूमिका के निर्वहन के बाद मैंने तय किया है कि एक और कार्यकाल के लिए वह चुनाव नहीं लडूंगी। प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। 

जयराम रमेश ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री को लेकर क्या बोले?
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपना पद छोड़ने की घोषणा करने वाली न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न की गुरुवार को सराहना की और कहा, भारतीय राजनीति में उनके जैसे लोगों की अधिक आवश्यकता है। दरअसल अर्डर्न ने आज घोषणा की कि वह अपना पद छोड़ने जा रही हैं और प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यालय में सात फरवरी उनका आखिरी दिन होगा। उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को देश में आम चुनाव होंगे और तब तक वह सांसद के तौर पर कार्य करेंगी। 

जयराम रमेश का ट्वीट
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर विजय मर्चेंट ने अपने करियर के चरम पर होने के दौरान संन्यास लेने के बारे में एक बार कहा था, तब जाओ जब लोग कहें कि यह क्यों जा रहा है, न कि तब जब लोग पूछें कि ये जा क्यों नहीं रहा है। मर्चेंट की उक्ति का पालन करते हुए न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री अर्डर्न ने कहा कि वह पद छोड़ रहीं हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, भारतीय राजनीति में उनके जैसे लोगों की अधिक आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें :   जर्मनी के चांसलर Olaf Scholz ने कहा- अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए खुला है यूरोप, भारत के साथ एफटीए करने की पूरी कोशिश

संबंधित समाचार