बहराइच: सीडीओ ने जुड़वा बेटियों को दिया जन्म, विकास भवन में मनी खुशियां
बहराइच, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने गुरुवार भोर में 02 जुड़वा पुत्रियों को जन्म दिया। सीडीओ जुड़वा बेटियों को जन्म देने पर विकास भवन में खुशियां मनाई गई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
विकास भवन स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनायी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने दूरभाष पर सीडीओ कविता मीना तथा उनके पतिदेव अनुपम मिश्रा जो कि वर्ष 2016 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं को जुड़वा पुत्रियों के जन्म की बधाई दी। उल्लेखनीय है जिले के अन्य अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सीडीओ कविता को बधाई देने का सिलसिला जारी है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: परिषदीय स्कूलों की दीवार पर दर्ज होगा शासन से मिली धनराशि का ब्योरा
