प्रयागराज: पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी की तेरहवीं में पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल व यूपी के तीन बार विधानसभा अध्यक्ष रहे स्वर्गीय पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी की आज तेरहवीं (त्रयोदशाह) है। बताते चलें बीते आठ जनवरी को उनका बीमारी के चलते प्रयागराज स्थित आवास पर निधन हो गया था। स्वर्गीय त्रिपाठी को सीएम योगी समेत देश के बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी थी। 

आज तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री व वीवीआइपी सर्किट हाउस के पास स्थित उनके आवास पर आ रहे हैं। प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के अलावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें -  WFI Dispute : आज प्रेस कांफ्रेंस में अपना पक्ष रखेंगे बृजभूषण सिंह, लगे हैं यौन शोषण के गंभीर आरोप

 

संबंधित समाचार