बरेली: सफाईकर्मी लालच देकर दूसरों को करवाता था धर्म परिवर्तन, निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

केंद्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य भुजेंद्र गंगवार ने सीडीओ से की थी शिकायत

बरेली, अमृत विचार। खुद के साथ दूसरों का धर्म परिवर्तन कराने, अफसरों के आदेशों की अवहेलना करने और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप एक सफाईकर्मी पर लगे थे। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। मामले में सीडीओ ने विभागीय जांच भी बैठा दी है।

बीते दिनों श्रम एवं किशोर संबंधी केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य भुजेन्द्र गंगवार ने विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश को शिकायत पत्र देकर बताया था कि विकास खंड नवाबगंज के गांव सहायपुर में तैनात सफाईकर्मी धर्मवीर कुछ समय से गांव के गरीब लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने के साथ ही चंगाई सभा लगाने का कार्य कर रहा है।

सीडीओ ने सहायक विकास अधिकारी मुकेश रस्तोगी से प्रकरण की जांच कराई, जिसमें सफाईकर्मी पर धर्म परिवर्तन कराने में लिप्त होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जांच में साफ सफाई न कर चंगाई सभा लगाने, बिना अनुमति के धर्म परिवर्तन कराने की सभा का आयोजन करने के अलावा उच्चाधिकारियों के निर्देशों की जानबूझकर अवहेलना करते हुए गैर कानूनी कार्यों के प्रति रूचि लेना पाया गया।

सहायक विकास अधिकारी की आख्या पर डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने सफाईकर्मी को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उसे शेरगढ़ ब्लाक से अटैच कर दिया गया है। सहायक विकास अधिकारी ओमकार सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

शिकायत पर एडीओ पंचायत से मामले की जांच कराई गई थी। आरोपों की पुष्टि होने पर संबंधित सफाईकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है---धर्मेंद्र कुमार, डीपीआरओ।

यह भी पढ़ें- बरेली: गाली-गलौज का विरोध करने पर छात्रा से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार