मुरादाबाद : विद्यार्थियों ने किया पेपर मिल का भ्रमण, कहा- दूषित जल को नदियों में न डालें
मुरादाबाद, अमृत विचार। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने शनिवार को नमामि गंगे अभियान के तहत उद्योग प्रसंस्करण यात्रा निकाली। कार्यक्रम प्रभारी डॉ विशेष कुमार शर्मा ने अगवानपुर स्थित जीनस पेपर एण्ड बोर्ड्स लिमिटेड पेपर मिल का भ्रमण कराया। छात्रों ने पेपर मिल में पेपर बनने की प्रक्रिया का अवलोकन किया।
मिल से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों का किस तरह सुरक्षित अपमार्जन रहे और सभी प्रकार के औद्योगिक संस्थानों से निकलने वाले दूषित जल को नदियों में डालने से बचना चाहिए आदि बारीकियों को समझा।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ विशेष कुमार शर्मा ने छात्रों को जल संरक्षण एवं उसके उचित और सीमित प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार,अमित कुमार,मेजर शिव कुमार,डॉ नवनीत गोस्वामी, पंकज कुमार शर्मा, मौहम्मद शारिब,चंद्रमोहन, ताराचंद आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'जल्द से जल्द गन्ना भुगतान मूल्य तय करे सरकार'
