नैनीताल: तीसरे दिन भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल हल्द्वानी रोड में दोगांव क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सड़क किनारे महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। तीन दिन बाद भी शव का की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है। 

पैराफिट के किनारे मिले शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया। साथ ही महिला की शिनाख्त के लिए लोगों से पूछताछ की, लेकिन तीसरे दिन भी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। इधर एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला संदिग्ध मालूम पड़ रहा है।

शव के चेहरे की चमड़ी उधड़ी हुई थी। संभवत: किसी जंगली जानवर ने शव को खाने का प्रयास किया हो। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम कर शव मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया कि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लग पाएगा। रविवार को शव का अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा। 

संबंधित समाचार