अयोध्या: नगर विधायक ने परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में श्रद्धालुओं व पर्यटकों की आमद को देखते हुए पंचकोसी व चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग पर हो रहे चौड़ीकरण को लेकर रविवार को नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले ऐतिहासिक स्थलों, स्थानीय लोगों के घरों व दुकानों को देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  

विधायक ने कहा कि चौड़ीकरण के लिए मानक के अनुरूप ही भूमि अधिग्रहण किया जाए। साथ ही लोगों को निर्धारित मानक  के अनुरूप और समय से मुआवजा मिले। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं, पर्यटकों व यात्रियों के लिए अयोध्या में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए मार्ग चौड़ीकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी क्षेत्रवासी इसमें अपना सहयोग दें। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एसपी भारती, एई एपी सिंह व डीपी सिंह, पार्षद अशोका द्विवेदी, हरिभजन गोंड, रिंकू सिंह, अनुराग सिंह व सुनील यादव मौजूद रहे।  
 
सरकारी जमीन का सबसे पहले किया जाए उपयोग
मार्ग निरीक्षण के दौरान नगर विधायक ने यह भी सुझाव दिया कि जहां पर सरकारी जमीन उपलब्ध है, पहले उसको लिया जाए, जिससे चौड़ीकरण के समय स्थानीय निवासियों का नुकसान कम से कम हो। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि चौड़ीकरण में किसी स्थान पर कोई ऐतिहासिक स्थल, दुकान या मकान आ रहा हो और उसके सामने वाले हिस्से में भूमि उपलब्ध है तो चौड़ीकरण में खाली हिस्से वाली भूमि का उपयोग किये जाने का प्रयास आवश्यक है।

यह भी पढ़ें:-12 निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों में यूपी सरकार ने नियुक्त किए प्रधानाचार्य

संबंधित समाचार