राज्यपाल कलराज मिश्र राजस्थान विधानसभा के आठवें सत्र में सोमवार को देंगे अभिभाषण

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र पन्द्रहवीं विधानसभा के आठवें सत्र में सोमवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे अभिभाषण देंगे। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सी पी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव उषा शर्मा और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा विधानसभा पहुँचने पर राज्यपाल का स्वागत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार से बजट सत्र शुरु हो रहा है और गहलोत आगामी आठ फरवरी को अपने इस कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करेंगे।

ये भी पढ़ें- मेघालय विधानसभा चुनाव: 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त 

संबंधित समाचार