जी-20 : छात्रों ने मानव श्रृंखला बना किया जागरूक 

जी-20 : छात्रों ने मानव श्रृंखला बना किया जागरूक 

अमृत विचार, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देशन में जी-20 में देश की मेजबानी को लेकर मुख्य परिसर में छात्रों की मानव श्रंखला बना जागरूक किया गया।

व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग तथा सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मता केंद्र के छात्रों को बताया कि उत्तर प्रदेश के चार जिलों को जी-20 की बैठकों के लिए चुना गया है। इससे अपने देश की संस्कृति को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिला है। एमबीए विभाग के प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जी-20 का लोगो है कमल। जिसकी सात पंखुड़ियां सात महाद्वीपों को व सात महासागरों को एक साथ दर्शाती हैं। सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मता केंद्र के डा अंकित मिश्र ने कहा कि जी-20 में भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में अध्यक्षता करने जा रहा है। इसमें हम सभी को योगदान देने की जरूरत है। डा. शिवांश कुमार ने भी विचार रखे। छात्र-छात्राओं के साथ डॉ. महेंद्र पाल, डा. अंशुमान पाठक, डा. रामजी सिंह, पंकज, आदित्य, राहुल, नेहा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Breaking News: स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को बताया दकियानूसी, बोले- लगना चाहिए Bain