लापरवाही: जो अध्यापिका विद्यालय में कार्यरत नहीं, उसे भी बना दिया गया परीक्षक

लापरवाही: जो अध्यापिका विद्यालय में कार्यरत नहीं, उसे भी बना दिया गया परीक्षक

अयोध्या, अमृत विचार। यूपी बोर्ड ने इण्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए एक ऐसी अध्यापिका को परीक्षक नियुक्त कर दिया, जो वर्तमान में उस विद्यालय में कार्यरत ही नहीं है। 

यूपी बोर्ड ने जनपद अयोध्या के श्री भानु प्रताप वर्मा इण्टर कॉलेज पलिया रिसाली मसौधा में इण्टर गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए बतौर परीक्षक श्वेता गुप्ता की नियुक्ति की है। श्वेता गुप्ता सुधाकर महिला इण्टरमीडिएट कॉलेज खजुरी पाण्डेयपुर वाराणसी में प्रवक्ता गृह विज्ञान के पद पर पूर्व में कार्यरत थीं। अब वह वर्तमान में उक्त विद्यालय में कार्यरत नहीं है। इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने इण्टर गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा कराने कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए अपर सचिव यूपी बोर्ड वाराणसी को पत्र भेजा है।

ये भी पढ़ें -बड़ी चूक : यूपी बोर्ड ने अवैतनिक अवकाश पर चल रहे मंत्री को भी बना दिया परीक्षक, जानें पूरा मामला