Videos : एलिवेटेड नहीं स्टंट रोड कहिए, कार खड़ी कर युवती ने बनाई रील, कटा 17 हजार का चालान

Videos : एलिवेटेड नहीं स्टंट रोड कहिए, कार खड़ी कर युवती ने बनाई रील, कटा 17 हजार का चालान

गाजियाबाद। साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर एक युवती ने कार खड़ी करके रील बनाई। उसका वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो गया। यातायात पुलिस ने कार का 17 हजार रुपये का चालान काटा।

साहिबाबाद कोतवाली में कार नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज हुई। रविवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ। 16 मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि लाल कार एलिवेटेड रोड पर खड़ी है। एक युवती उसके सामने खड़ी होकर वीडियो बना रही है। सड़क पर वाहनों तेज गति से दौड़ रहे हैं। हादसे का खतरा बन रहा है।

वीडियो को संज्ञान में लेकर साहिबाबाद कोतवाली पुलिस ने कार नंबर के आधार पर युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। यातायात पुलिस ने उसका 17 हजार रुपये का चालान काटा। सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद पूनम मिश्रा ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, इससे पहले एलिवेटेड रोड पर बाइक से खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में बाइक सवार युवक तीन से चार बार खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। युवक की बाइक पर पीछे की तरफ से नंबर प्लेट गायब है।

गाजियाबाद के एक युवक का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाते हुए बियर पी रहा था। वायरल वीडियो के आधार पर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने युवक पर 31 हजार का चालान काटा है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक युवक बिना हेलमेट पहने हुए गाड़ी चला रहा था, इतना ही युवक वीडियो बनवाते हुए बीयर भी पी रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की मांग उठी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और 31 हजार रूपये का चालान कर, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- बागेश्वर बाबा को चुनौती देने वाले श्याम मानव की मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा