हिन्दू महासभा ने निकाली स्वामी प्रसाद की अर्थी, जीभ काटकर लाने वाले को 51 हजार रुपये देने का ऐलान
विवादित बयान के चलते हॉट टारगेट बन गए हैं स्वामी प्रसाद
आगरा, अमृत विचार। एमएलसी और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस पर दिए गए अपने विवादित बयान के चलते हॉट टारगेट बन गए हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी है वहीं आगरा में सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने रामबाग पर स्वामी प्रसाद मौर्य की अर्थी निकाली। यही नहीं उन्होंने मौर्य की जीभ काट कर लाने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। यहीं नहीं अर्थी पर मौर्य की फोटो रखकर पदयात्रा निकाली। कहा कि जो धर्म के साथ खेलेगा उसके साथ अखिल भारत हिंदू महासभा ऐसा ही व्यवहार करेगी। इसके बाद अर्थी को यमुना में प्रवाहित किया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था। इस पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने अपना कड़ा विरोध जताया है। महासभा पदाधिकारी ने घोषणा करते हुए कहा कि जो भी मौर्य की जीभ काट कर लाएगा उसको उनकी तरफ से 51 हजार रुपए का चेक दिया जाएगा। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी कीमत पर रामचरित मानस का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें -रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर फंसे स्वामी प्रसाद, लखनऊ में शिकायत दर्ज