स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 : सफाई व्यवस्था में फाइव स्टार पाने के लिए जुटा नगर निगम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कराई जा रही वॉल पेंटिंग, रखे गये नये कूड़ेदान

अयोध्या, अमृत विचार। राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर स्वच्छता में फाइव स्टार प्राप्त करने के लिए नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है। गार्बेज-3 सिटी में फाइव स्टार के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत महानगर अयोध्या में सफाई व्यवस्था पर पूरा जोर दिया जा रहा है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन से लेकर वॉल पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है। 

आम नागरिकों को कूड़ा सड़क पर न फेंकने के साथ उन्हें पालीथिन का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, सिविल लाइंस क्षेत्र में वॉल पेंटिंग कराई जा रही है। सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्डों में भी सफाई करवाई जा रही है। नगर में 156 अत्यधिक कूड़ा एकत्र होने वाले स्थलों की सफाई करवाकर वहां यूजलेस पानी की बोतलों का गमला बनाकर लगवाया जा रहा है। नगर  निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर फाइव स्टार दिलाने के तहत ही यहां भी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: मान्यता प्राप्त विद्यालयों की आय बढ़ाने की कवायद

संबंधित समाचार