बरेली: तीन सौ बेड हॉस्पिटल में रेबीज इंजेक्शन का टोटा, मरीज लौट रहे वापस

बरेली: तीन सौ बेड हॉस्पिटल में रेबीज इंजेक्शन का टोटा, मरीज लौट रहे वापस

बरेली, अमृत विचार। तीन सौ बेड कोविड अस्पताल में रेबीज वैक्सीन खत्म हो गई, इसके चलते अस्पताल से मरीजों को लौटाया जा रहा है। सोमवार को करीब 35 मरीजों को वापस लौटना पड़ा था। दरअसल कोविड अस्पताल में सोमवार को रैबीज वैक्सीन खत्म हो गई है, इसके चलते मरीजों को लौटाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के सीएचसी, पीएचसी पर एंटी रेबीज वैक्सीन न होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से लोग कोविड अस्पताल में वैक्सीन लगवाने आते हैं। कुत्ता, बंदर, सियार आदि के काटने पर लोगों को रैबीज का इंजेक्शन लगवाना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: ईसाइयों की पुलिया पर अंडरग्राउंड बिजली के तार डालने का कार्य दूसरे दिन भी जारी

लोगो की सुविधा के लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेबीज का इंजेक्शन लगाया जाता था, जो पिछले कई सालों से जिला अस्पताल में लगाया जाने लगा, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र से भी लोगों को जिला अस्पताल आना पड़ता है। जिससे अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन की खपत दोगुना हो गई, जिसके चलते सोमवार को ओपीडी शुरू होते ही कुछ समय बाद वैक्सीन खत्म हो गई। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने वैक्सीन मंगाने को लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं प्राइवेट अस्पताल में साढ़े तीन सौ से लेकर चार सौ रुपये में इस इंजेक्शन को लगाया जा रहा है। मजबूरी में मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन लगावाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: महिला को बेच दी नकली सोने की चूड़ी और चांदी की पायल, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार 

 

ताजा समाचार

अयोध्या: पांच दिनों से 38 और 40 डिग्री के बीच है तापमान, आग बरसा रहा सूरज
Farrukhabad: भावरे पड़ते समय जनातियों और बारातियों में जमकर मारपीट...पथराव, पुलिस ने आठ को हिरासत में लिया
अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की पुलिस कार्रवाई में गोली लगने से मौत, जानिए पूरा मामला?
Farrukhabad: शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला एआरपी...पांच दिन पहले की घटना, विभाग दबाए रहा मामला
लखनऊ पूर्वी विधानसभा से BJP प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव नामांकन करने पहुंचे कलेक्ट्रेट, वित्त मंत्री और महापौर सहित कई नेता रहे साथ 
प्रयागराज: DIOS समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज, फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप