शाहजहांपुर: स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों के बीच जोनल, सेक्टर और पोलिंग पार्टियों को दिया प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों के बीच सोमवार को जोनल, सेक्टर और पोलिंग पार्टियों को पहला प्रशिक्षण दिया गया। विकास भवन सभागार में डीएम उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कराया गया। सुबह 11 से दो बजे तक पहले चरण में पोलिंग पार्टियों को और दोपहर से दो से पांच बजे तक दूसरे चरण में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में उतरे ग्राम प्रधान, की नारेबाजी

डीएम ने बताया कि यह अत्यन्त महत्वपूर्ण निर्वाचन है, ऐसे में इसको गंभीरता को समझते। मतदान की गोपनीयता के लिए विशेष ध्यान देते हुए वोटिंग कंपार्टमेंट को गाइड लाइन के अनुसार बनाया जाए। निर्वाचन के लिए सामग्री को समय से समय से लेकर चेकलिस्ट से मिलान कर लें। सीडीओ एसबी सिंह ने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्षता के साथ कराए। मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के विषय में आवश्यक जानकारियां दी जाए। 

प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र पाठक, सदर एसडीएम सतीश चंद्रा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी बिंदुओं पर गहनतापूर्वक प्रशिक्षण दिया और समस्याओं का समाधान भी किया। प्रशिक्षण के दौरान डीएम ने सभी पोलिंग पार्टियों से कहा कि कोई भी संशय हो तो जरूर पूछ लें, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कतें न हो। पूछने में संकोच बिल्कुल भी न करें।

30 जनवरी को 32 बूथों पर मतदान
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक का चुनाव 30 जनवरी को है। चुनाव के लिए जिले में 19 केंद्र और 32 बूथ बनाए गए है। साथ ही जनपद को छह जोन और 18 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसके लिए जोलन और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित किए गए हैं, जिनको सोमवार को पहला प्रशिक्षण दिया गया है। 32 बूथ के सापेक्ष 42 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है। मतदान के दिन 32 पोलिंग पार्टियां चुनाव कराएंगी और 10 पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पेंशन रुकी तो विभाग पहुंचा दिव्यांग, 'पता चला वह तो कागजों में मर गया'

 

संबंधित समाचार