बरेली: 17 लाख 63 हजार लोगों को खिलाई गई फाइलेरिया की दवा, 31 जनवरी तक चलेगा एमडीए अभियान
बरेली, अमृत विचार। जनपद में चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत अब तक 17 लाख 63 हजार लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष एमडीए अभियान में 51.67 लाख आबादी में से 39.16 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 16 जनवरी से अभियान शुरू किया गया है। जिले में ग्रामीण और अर्बन क्षेत्रों के लिए 3605 टीमें गठित की गई हैं। अभियान में 7210 ड्रग प्रोवाइडर और 722 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। अभियान में डीईसी, एल्बेंडाजोल की गोली के साथ-साथ आइवरमेक्टिन का प्रयोग भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: तीन सौ बेड हॉस्पिटल में रेबीज इंजेक्शन का टोटा, मरीज लौट रहे वापस
सेंट्रल टीम ने किया निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि सोमवार को केंद्र सरकार की तीन सदस्यीय टीम ने एमडीए अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस टीम में रीजनल डायरेक्टर डॉ. बीके चौधरी सहित किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) लखनऊ के दो डॉक्टर शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: ईसाइयों की पुलिया पर अंडरग्राउंड बिजली के तार डालने का कार्य दूसरे दिन भी जारी
