छत्तीसगढ़: उद्योगपति नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की पुलिस ने उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । रायगढ़ ज़िले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल को एक पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। 

उन्होंने बताया कि यह धमकी भरा पत्र रायगढ़ स्थित जिंदल फैक्टरी में डाक से सोमवार को मिला था और इस मामले में बिलासपुर जेल में बंद कैदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नवीन जिंदल को संबोधित 18 जनवरी के इस पत्र में 48 घंटे के भीतर 50 लाख ब्रिटिश पौंड की मांग फिरौती के तौर पर की गई है, और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सोमवार की रात कंपनी के अधिकारी सुधीर रॉय की लिखित शिकायत पर बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंद कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: माता-पिता की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा