बरेली: लिंक पर क्लिक करते ही सीए के खाते से उड़े 20 हजार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बैंक जैसा लिंक भेजकर जालसाज ने सीए के खाते से 20 हजार से अधिक रुपये की रकम उड़ा दी। जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही बैंक को भी सूचित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: एक लगाओ 80 पाओ बोलकर जुआ खिलाने वाले गिरफ्तार

सद्भावना नगर डेलापीर निवासी मोहम्मद इरशाद खान ने बताया कि वह सीए हैं और उनका बचत खाता एचडीएफसी बैंक की शाखा सिविल लाइंस में है। उनके मोबाइल पर 23 जनवरी को एक संदेश आया। यह संदेश देखने में ऐसा लग रहा था कि जैसे की एचडीएफसी बैंक की ओर से भेजा गया है।

उसमें कहा गया था कि आपका नेट बैंकिंग खाता आज बंद हो जाएगा। चालू रखने के लिए पैनकार्ड अपडेट कराएं। इसके लिए संदेश में दिए गए लिंक पर क्लिक करने को कहा गया। जब उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तब उनके खाते से 20856 रुपये कट गए। इसके बाद उनके मोबाइल पर पायो बजाज फ्यजर की ओर से संदेश आने की जानकारी दी गई। इरशाद खान ने साइबर सेल और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल में दिव्यांग जन कार्यालय शिफ्ट करने की कवायद

 

 

 

संबंधित समाचार