बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल में दिव्यांग जन कार्यालय शिफ्ट करने की कवायद

बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल में दिव्यांग जन कार्यालय शिफ्ट करने की कवायद

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के शुरू होने के बाद से जिला अस्पताल आने वाले अधिकांश मार्ग बंद कर दिए गए, जिससे मरीजों के साथ ही लोगों का अवागमन प्रभावित हुआ। मरीजों की सहूलियत के लिए अस्पताल में संचालित ओपीडी के अधिकांश विभागों को तीन सौ बेड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन सीएमओ कार्यालय स्थित दिव्यांग जन कार्यालय अभी वहीं संचालित हो रहा है। हर सोमवार को बड़ी संख्या में दिव्यांग यहां प्रमाण पत्र बनवाने लिए आते हैं। आवाजाही में उन्हें परेशानी होती है। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि दिव्यांग जन कार्यालय को यहां से तीन सौ बेड अस्पताल में शिफ्ट करने की योजना बनी है, जिससे दिव्यांगजन को सहूलियत मिलेगी। जल्द कार्यालय शिफ्ट कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने मनाया उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस