King Khan की 'पठान' फिल्म रिलीज, विरोध में फाड़े पोस्टर...फेंकी स्याही

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। बॉलीवुड किंग खान की फिल्म पठान रिलीज हो चुकी है। शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर क्रेज खूब देख जा रहा है। देश के कई राज्य में पठान के छह बजे से ही शॉ शुरू हो चुके हैं। 

बता दें, ये शाहरुख खान की पहली फिल्म है जो छह बजे से दिखाई गई है। शाहरुख खान के फैंस के लिए ये पठान फिल्म बहुत अहम है क्योंकि किंग खान चार साल के बाद बड़ी स्क्रीन पर बापसी कर रहे हैं।

पठान फिल्म की एवडांस बुकिंग ने 50 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। मंगलवार को 5.56 लाख बिके और पहले दिन के लिए सिनेमा घरों की 80 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं।

विरोध में फाड़े पोस्टर
हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि संगठन किसी कीमत पर ‘पठान’ फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे, वहीं बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दिग्दिविजय नाथ तिवारी ने कहा कि वह आर उनके संगठन के कार्यकर्ता भी फिल्म का विरोध करते हैं।

पुलिस ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता आज कई सिनेमाघरों पर पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ डाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटाया। आगरा में मूवी पठान आज बुधवार, 25 जनवरी को रिलीज हो गई है।

यह भी पढ़ें- फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग की खबरों से दिल से खुश हूं: अजय देवगन 

संबंधित समाचार