बरेली: गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में हाई अलर्ट, डीआईजी ने किया फ्लैग मार्च
बरेली, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। देर रात डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने गूगल मीट के जरिए एसपी, सीओ, एसएचओ और एसओ के साथ बैठक की। डीआईजी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने भीड़ भाड़ वाली जगहों के साथ-साथ बाजारों में भी लगातार गश्त करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- बरेली : अफीम की अवैध तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
खासकर रोडवेज, सेटेलाइट, रेलवे जंक्शन और बाजारों में लगातार गश्त करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध और लावारिस सामान की तुरंत जानकारी अधिकारियों को देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आरपीएफ और जीआरपी ने जंक्शन पर संयुक्त रूप से चेकिंग की। संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने के साथ ही लावारिस सामान को भी चेक किया गया। पुलिस प्रशासन ने गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस शहर भर में चेकिंग अभियान चला रही है। भीड़भाड़ वाली जगहों के साथ-साथ सिनेमाघरों में भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
डीआईजी ने शहर में किया फ्लैग मार्च
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर डीआईजी,आईजी राकेश कुमार, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने अपने अधीनस्थों के साथ रेलवे जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्धों की चेकिंग की गई। इस दौरान डॉग स्क्वॉयड समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। शहर के प्रमुख चौराहों पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव को लेकर सपा ने की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष बोले- SP, BJP के रास्ते का कांटा
