बरेली: केशलता कॉलेज ऑफ फार्मेसी में यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के केशलता कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बुधवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने निबंध और पोस्टर प्रेजेंटेशन के जरिये सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक लाइटिंग एवं गलत ड्राइविंग की वजह से होने वाली घटनाओं को प्रस्तुत किया। सभी को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। इस मौके बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. लता अग्रवाल और प्रधानाचार्य डॉ. पंकज मिश्रा ने छात्र-छात्राओं के पोस्टर प्रेजेंटेशन की सराहना की। कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के सह अध्यापक/अध्यापिका जीवन चंद्र पांडेय, सृष्टि कटियार, सुगंधा सिंह, लक्ष्मी देवी गंगवार, वर्षा सैनी, धर्मपाल सिंह, जगमोहन गंगवार, प्रिया लोहिया, अनिल कुमार सिंह, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: ओपन क्रॉस कंट्री दौड़ में जूनियर वर्ग में आमिर अव्वल
