Agra Building Collapse: लखनऊ के बाद आगरा में गिरी चार इमारत,एक बच्ची की मौत, रेस्क्यू जारी
28.jpg)
आगरा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद अब आगरा में चार मकान गिरने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां गुरुवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब धर्मशाला के बेसमेंट में खुदाई के दौरान चार मकान भरभराकर ढह गए। आगरा सिटी स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला में हुए इस भीषण हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि मलबे में तीन लोगों के दबे होने की सूचना मिली थी। सभी को निकाल लिया गया है। हालांकि अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने धर्मशाला ट्रस्ट पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद ठेकेदार बेसमेंट की खुदाई कर रहा था।
यह भी पढ़ें:-Republic Day 2023: मुख्यमंत्री योगी ने गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं