मुरादाबाद में गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा, मंत्री जितिन प्रसाद ने ली परेड की सलामी...जगह-जगह हुए कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पुलिस लाइन में लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने ली परेड की सलामी, पुलिस अधिकारियों और जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया

मुरादाबाद, अमृत विचार। 74 वां गणतंत्र दिवस पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिले में भी स्कूल कॉलेजों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए और देश भक्ति गीत गूंजे। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर परेड का आयोजन किया गया। यूपी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद ने परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व हमें अपने संविधान के प्रति प्रतिबद्धता का सुअवसर प्रदान करता है। हमारे संविधान निर्माताओं ने विभिन्न रंगों के पुष्पों से सुसज्जित एक गुलदस्ते के समान गणतन्त्र की परिकल्पना की थी तथा इस देश को एक ऐसे धर्म निरपेक्ष गणतन्त्र का स्वरुप प्रदान कर सभी धर्म, वर्ग, जाति पंथ व क्षेत्र के लोगों को समान अधिकार प्रदान किए।  उन्होंने कहा कि हमें इस अवसर पर संविधान निर्माताओं की भावना को साकार करते हुए देश की एकता व विकास का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस लाइन में सभी परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना को शौर्य के आधार पर प्लेटिनम सम्मान से सम्मानित किया।  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीना, सपुअ सागर जैन, निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह मउनि नीशू, उनि हिमांशु चौहान, उनि सोहनपाल सिंह, मुआनापु प्रशान्त सिंह, आरक्षी मोहित कुमार, मुआनापु अरुण कुमार सिंह को शौर्य के आधार पर सिल्वर सम्मान चिह्न से सम्मानित किया।

गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट सेवा पदक द्वारा प्रतिसार निरीक्षक रकम सिंह, उनि सोमेन्द्र पाल सिंह, हेड कांस्टेबल परमाल सिंह, राजीव कुमार, मनोज कुमार, नईम खां, भूदेव सिंह, राशिद मियां, तिलकचंद अकेला, विनीत कुमार शर्मा, रामपाल गिरी को सम्मानित किया।  पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद के अराजपत्रित अधिकारियों,कर्मचारियों को उत्कृष्ट,सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह् एवं स्क्रोल से सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीजी पुलिस, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र शलभ माथुर, जिलाधिकारी  शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, जिला पंचायत अध्यक्षा डा. शेफाली सिंह, साध्वीं गीता प्रधान, पुलिस अधीक्षक आदि गण, सहायक पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि मौजूद थे।

moradabad 1

विद्यार्थियों ने निकाली प्रभातफेरी
चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में 74वे गणतन्त्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम हुए। सुबह विद्यार्थियों ने  टाउन हॉल से गाँधी पार्क तक प्रभात फेरी निकली। इसके बाद विद्यालय में प्रबंधक डॉ. एपी शमशेरी ने  ध्वजारोहण किया। फिर शुरू हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां जिन्हें देख दर्शक ताली बजाने को मजबूर हो गए । प्रधानाचार्य वीर सिंह ने विद्यार्थियों को संविधान के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन डॉ. विशेष कुमार शर्मा व  डॉ. कविता सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ. राजीव कुमार पाठक, मेजर शिव कुमार, राकेश वर्मा, शकील अहमद खाँ, पंकज कुमार शर्मा, मो. शारिब, चन्द्र मोहन व अजय तोमर आदि उपस्थित रहे।

 

चित्रगुप्त इंटर कॉलेज

हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
प्रताप सिंह हिंदू गर्ल्स इंटर कॉलेज में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रधानाचार्य सीमा शर्मा जी ने ध्वजारोहण किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रमों की प्रस्तुति से वाहवाही लूटी।वहीं बसंत पंचमी पर उत्सव सरस्वती को चुनरी उड़ाई तथा पुष्प अर्पित किए और पीले चावलों का लड्डू का भोग लगाया तथा समस्त छात्राओं को प्रसाद वितरित हुआ।

file image

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन में ध्वजारोहण किया गया

किसानों को संविधान के प्रति किया जागरूक
सीएल गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन के तहत संचालित एनजीओ प्रोजेक्ट स्नेह ने ग्रामीण महिलाओं एवं किसानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।फल वैज्ञानिक स्वप्निल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। संस्था के डायरेक्टर डॉ. जी एस तिवारी ने किसानों को संविधान के प्रति जागरूक किया करते हुए  अपनी कर्तव्य और जिम्मेदारियों का उचित तरीके से निर्वाहन करने की अपील की। कार्यक्रम में संस्था की प्रशासनिक अधिकारी गरिमा, कोऑर्डिनेटर प्रभा सुधा एवं शिवांगी मौजूद रहे। 

सीएल गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन

व्यापारियों को नैतिक कर्तव्य के प्रति किया जागरूक
युवा बर्तन व्यापार मंडल के माध्यम से सीएल गुप्ता सिटी सेंटर मंडी चौक पर ध्वजारोहण किया गया। संस्था के संरक्षक विजय कुमार अग्रवाल एवं अध्यक्ष संजीव कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत व अभिनंदन किया। महामंत्री राजन मुद्गल ने एक व्यापारी के नैतिक कर्तव्यों के बारे में चर्चा करी।कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल ने भारत के समृद्धिशाली होने के लिए मंगल कामना की।संस्था की नेत्र चिकित्सक डॉ प्रज्ञा ने एवं डॉ आशी खुराना ने संस्थान पर झंडा फहराया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा सिंह ने किया।

रैली निकाल कर दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान एवं मुरादाबाद नागरिक समाज के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का आरंभ एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा एवं एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया ।सरदार गुरविंदर सिंह ने इस रैली की अगुवाई कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।मुरादाबाद नागरिक समाज के सदस्य रवि टंडन, संजीव वर्मा, मनोज, कपिल गुप्ता, राजकुमार आदि ने देशभक्ति के गीत सुना कर नगर वासियों को जागरूक किया । रैली तहसील पर स्थित रवि चौक से शुरू होकर सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान पहुंचकर संपन्न हुई । रैली में भारत माता का रथ आकर्षण का केंद्र रहा। रैली के कार्यक्रम का संचालन गरिमा सिंह ने किया। रैली में सीएल गुप्ता स्कूल ऑफ ऑप्टोमेट्री की फैकल्टी एवं बच्चों ने रेडी का हिस्सा बन भारत माता की जय के नारे लगाए। सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में वाइस चेयरपर्सन डॉ आशीष खुराना ने ध्वजारोहण किया और सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाया गया।

image from mbd

कांग्रेसियों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी
मुरादाबाद। गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर के जीआईसी चौराहे से परंपरागत प्रभात फेरी निकाली गई।  प्रभात फेरी के दौरान देश भक्ति के नारों के साथ रास्ते मे दारीबा पान व टाउनहॉल के शहीद स्मारकों व महानगर व जिला कांग्रेस कार्यालयो पर ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान व मिष्ठान वितरण भी किया गया। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने हर घर तिरंगा फहराने की सरकार की मुहिम का आज जमकर मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि जो भाजपा नेता कल तक हर घर तिरंगा का नारा लगा रहे थे वह भाजपा नेता ही घरों पर तिरंगा झंडा फहराना भूल गए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, असद मौलाई,अजय सारस्वत सोनी, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक, विवेक अग्रवाल, अफजल साबरी, शिवराज गूजर, कमर सलीम, जुनैद, सुहाना फातिमा, पूनम कश्यप, अनिल गुजर, रईस खां,अनुराग शर्मा, श्याम बाबू वाल्मिकी, तस्लीम सिद्दीकी, गय्यूर अंसारी, मोहतसीम मुख्तार, राज बहादुर समेत अन्य में कांग्रेसी शामिल रहे।

कांग्रेसियों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी

ये भी पढ़ें :  Republic Day 2023 : अंग्रेजों में था नवाब मज्जू खां के नाम का खौफ, मुरादाबाद से नैनीताल तक खदेड़ी थी गोरों की फौज 

संबंधित समाचार