संभल : राज्य मंत्री गुलाब देवी ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति
संभल, अमृत विचार। जिले में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राज्य मंत्री गुलाब देवी ने परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डीएम, एसपी, एएसपी, सीओ समेत काफी लोग मौजूद रहे।

बहजोई पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राज्य मंत्री गुलाब देवी को सम्मान पत्र देते एसपी चक्रेश मिश्रा।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा
वहीं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने परेड का मान प्रमाण ग्रहण किया। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड कार्यक्रम में अतिथियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही संभल के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की अपनी अपनी प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया।

मदरसों में गूंजे देशभक्ति के नारे
संभल में गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। मदरसों में भी ध्वजारोहण किया गया। संभल के मदरसा अजमल उल उलूम में सुबह को मदरसे में पढ़ने वाले तमाम बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर इकट्ठा हुए। इसके बाद ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। दौरान मुफ्ती आलम रजा नूरी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए अनेक लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। हमें आजादी की कीमत को हमेशा समझना चाहिए। संभल के हिंदी स्पोर्ट्स स्टेडियम में एसडीएम सुनील त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया।
ये भी पढ़ें : संभल: राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल होंगी रति चौधरी
