Republic Day 2023: उन्नाव में शान से लहराया तिरंगा, देश भक्ति के रंग में रंगा जनपद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार। 74वें गणतंत्र दिवस पर उन्नाव जनपद  देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सभी सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों के साथ स्कूलों कालेजों में तिरंगा फहरा कर देश आजादी दिलाने वाले अमर बलिदानियों को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही लोगों को संविधान का पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्कूली बच्चों के देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। 

Untitled(18)

इस अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंची मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने ध्वजा रोहन कर पर की सलामी ली। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर बाद तक चलते रहे। 26 जनवरी के मौके पर सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों और स्कूल कालेजों में गणतंत्र दिवस का पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया। 

Untitled(19)

जिला एवं सत्र न्यायालय में जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट में डीएम अपूर्वा दुबे, पुलिस लाइन के क्वार्टर गारद में एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, सीएमओ सत्य प्रकाश ने अपने आफिस तो जिला अस्पताल में सीएमएस सुशील श्रीवास्तव ने इसी तरफ विभिन्न सरकारी दफ्तरों में विभागाध्यक्षों ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर उपस्थित लोगों को संविधान का पालन करने की शपथ दिलाई। जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने जगह जगह वंदे मातरम् और जय हिंद के जयघोष के साथ प्रभात फेरियां निकाली। राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान्न वितरण भी किया गया। 

Untitled(20)

पुलिस लाइन की परेड ने किया रोमांचित
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित परेड की सलामी बतौर मुख्य अतिथि पहुंची उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे देश के इतिहास में विशेष स्थान रखता है। 74 वर्ष पहले आज के ही दिन हमारे देश का अपना संविधान अंगीकार हुआ था। वह परेड की सलामी लेते हुए बेहद उत्साहित नजर आई।

Untitled(17)Untitled(21)

परेड के पहले कमान्डर सीओ दीपक सिंह, दूसरे कमांडर चंद्रवीर सिंह और तीसरे कमान्डर राम अवध राम की अगुवाई में पुलिस जवानों की टोलियों ने कदमताल करते हुए राष्ट्रीय ध्वज के साथ मुख्य अतिथि को सलामी दी। सलामी से पूर्व राष्ट्रगान के साथ टोलियों ने 3 राउंड फायर किए।  परेड में दो महिला टोलियों के साथ पुलिस जवानों की कुल छह टोलियां शामिल रहीं। उनके पीछे चल रहा तिरंगे के रंग का गगन चुंबी फव्वारा देखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। 

Untitled(18)

पुलिस बैंड पर बज रही राष्ट्र भक्ति की धुनें सभी को रोमांचित कर स्फूर्ति का संचार करती रहीं। परेड में दंगा नियंत्रक दस्ता, अग्निशमन दस्ता, वुमेन पॉवर हेल्प लाइन दस्ता, फॉरेंसिक फील्ड यूनिट, स्वाट कमांडो, यूपी डायल 100 दस्ता के अलावा डॉग स्क्वायड दस्ते ने उन्नाव पुलिस की ताकत का अहसास कराया। ग्राउंड में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्य रखने और संविधान सम्मत आचरण की शपथ दिलाई। की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि और एसपी ने सभी कमांडरों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किया। 

Untitled(22)

उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों, यातायात प्रभारी, आरक्षियों और पीआरवी जवानों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान भारत सरकार के गृहमंत्रालय प्रदत्त उत्कृष्ट सेवा और पुलिस महानिदेशक से प्रदत्त सराहनीय सेवा के पदक और प्रशस्ति पत्र भी चयनित हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए।

संबंधित समाचार