मुरादाबाद : प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा- जुमलेबाजों की सरकार में बेरोजगार युवाओं का भविष्य असुरक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

असुरक्षित, नौकरी की जगह महंगाई की मार, पार्टी प्रत्याशी को एमएलसी चुनाव में जिताने के लिए जुटने का आह्वान

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सीट पर होने वाले चुनाव की प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने की समीक्षा

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव और संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी और निवर्तमान जिला महासचिव मुदस्सिर खान ने संयुक्त रूप से किया। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जुमलों वाली इस सरकार में चारों तरफ हालात बदतर हैं। युवाओं के सामने रोजगार का संकट लगातर बढ़ रहा है। शिक्षा लगातार महंगी होती जा रही है।

 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में परिणामों के नजरिये से भी बरेली-मुरादाबाद सहित स्नातक की तीन और शिक्षक खंड की दो सहित पांच सीटों पर 30 जनवरी को होने जा रहे इस चुनाव की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। शेष रह गए दिनों में और अधिक मेहनत कर पार्टी प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव के पक्ष में भारी समर्थन जुटाकर विजयी बनाना है। यह चुनाव विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए जरूरी सीट हासिल करने के दृष्टिकोण से भी पार्टी के बहुत अहम चुनाव है। इसलिए किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव के लिए हेतु प्रभारियों, जनप्रतिनिधियों और अन्य जनपदों के जिलाध्यक्षों सहित मुरादाबाद के पदाधिकारियों से अब तक की प्रगति की जानकारी ली। 

बैठक को सांसद एसटी हसन, विधायक इकबाल महमूद, चौ. समरपाल सिंह, राम अवतार सैनी, कमाल अख्तर, नवाब जान, नासिर कुरैशी, जियाउर्रहमान बर्क, पूर्व एमएलसी शशांक यादव, अमरोहा जिलाध्यक्ष निर्मोज यादव, संभल जिलाध्यक्ष असगर हुसैन अंसारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू, अजय मलिक, जयपाल सिंह सैनी, कुलदीप तुरैहा एडवोकेट, अनीसुर्रहमान सैफी, जयवीर सिंह यादव, तुंगीश यादव, कामरेड अंकित यादव, विमलेश कुमारी, प्रेमबाबू बाल्मीकि, गजेन्द्र सिंह, मोहित गौड़, संगीता यादव, महेंद्र सिंह, फरीद मलिक, डॉ. नवीन यादव, इश्तियाक सैफी, गजन चौधरी,सोमवीर सिंह, शीरी गुल डॉ. संतराम यादव, हारून पाशा, आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : भाजपा नेता की फेसबुक आईडी हैक, परिचितों से मांगे रुपये

 

संबंधित समाचार