बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की मौत, हत्या की आशंका
बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला का शव कमरे में मिलने से सनसनी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना बिथरी चैनपुर के उड़ला जागीर निवासी 65 वर्षीय अन्नों पत्नी निसार घर में अकेली रहती थी।
नौ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। कोई बच्चा न होने के कारण वह अकेले अपना जीवन गुजार रही थी। गांव के लोगों ने बताया कि दो दिन से वह अपने घर से बाहर नहीं आई। जिस पर गांव वालों ने इसकी सूचना प्रधान को दी। प्रधान ने इस बारे में पुलिस को बताया।
पुलिस ने जब उसके घर पर जाकर देखा तो दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर जब पुलिस घर के अंदर गई तो अन्नों का शव कमरे में पड़ा था। उसके शरीर से खून बह रहा था। क्षेत्र के लोगों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मानसिक मंदित महिला ने छत से लगाई छलांग, हालत गंभीर
