लखनऊ : मोहनलालगंज एसीपी हटे, 6 अफसरों का बदला कार्यक्षेत्र

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 वकीलों की पिटाई करने के मामले में मोहनलालगंज एसीपी को हटाया 

कार्यालय संवाददाता, लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र में कुछ दिन पहले अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मी के बीच हुए विवाद में मोहनलालगंज के एसीपी धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी पर अधिवक्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए थे। उनकी कार्यशैली से नाराज होकर पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने उन्हें हटा दिया। इसके अलावा कानून व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के मकसद से आठ सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।  

गौरतलब है कि बीते 31 दिसम्बरी को मोहनलालगंज क्षेत्र में नाराज अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग को बंद कर दिया था। अधिवक्ताओं का आरोप था कि मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों ने साथी अधिवक्ता की पिटाई कर उन्हें हवालात में डाल दिया था। जब अधिवक्ताओं ने एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी से शिकायत की तो वह अभद्रता करने लगे।

इसके अलावा अधिवक्ताओं ने स्थानीय प्रॉपटी डीलर को भी संरक्षण देने का भी आरोप लगाया था। यह यह मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस आयुक्त ने एसीपी के खिलाफ जांच बैठाई थी, जिसमें उन्हें दोषी पाते हुए लेखा भेज दिया गया। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने 6 सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

एसीपी महानगर जया शांडिल्य को एसीपी अपर पुलिस उपायुक्त और महिला अपराध का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एसीपी अपराध नेहा त्रिपाठी को एसीपी महानगर, एसीपी यातायात अभिनव को एसीपी प्रभार भवन का अतिरिक्त कार्यभार, एसीपी कार्यालय दद्दन प्रसाद गौड़ को एसीपी यातायात, एसीपी लेखा राजकुमार सिंह को एसीपी मोहनलालगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा लोकप्रिय और अनोखी पहल : राजबाबू उपाध्याय

संबंधित समाचार