Yogi Cabinet Meeting: सीएम योगी अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक, इन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज शनिवार को कैबिनेट की बैठक होगी। जानकारी के मुताबिक यह बैठक सीएम ने अपने सरकारी आवास पर बुलाई है। इस बैठक में करी 36 एजेंडों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें उच्च शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कारागार विभाग से जुड़े मुद्दे होंगे। साथ ही गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, ऊर्जा विभाग से जुड़े फैसले भी लिए जाएंगे। 

इसके अलावा निजी विश्वविद्यालयों से जुड़े प्रस्ताव भी आएंगे. साथ ही इस मीटिंग में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मंत्रियों को जिम्मेदारियां दी जाएंगी। बता दें कि इस बैठक में सभी कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री बुलाए गए हैं। इसके बाद सीएम सभी मंत्रियों के साथ सरकार-संगठन के एजेंडे के जमीनी अमल की रूपरेखा तय करेंगे। योगी अमूमन हर महीने विभागीय बैठकों से इतर भी सभी मंत्रियों के साथ बैठकर काम-काज की समीक्षा करते हैं। 

पिछले महीने 22 दिसंबर को विदेशों से रोड शो से लौटे सभी मंत्रियों ने अपने अनुभवों पर प्रेजेंटेशन दिया था, इस दौरान भी पूरी सरकार मौजूद थी। सूत्रों के अनुसार, शनिवार को सीएम अगले महीने होने वाले दो मेगा आयोजनों ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(जीआईएस) और जी-20 की यूपी में होने वाले बैठकों की तैयारियों पर बात करेंगे।

यह भी पढ़ें:-डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने स्वामी प्रसाद को बताया मानसिक विक्षिप्त, सपा पर भी कसा तंज, जानें क्या कहा...

संबंधित समाचार