Rege-Jean Page : ये हैं दुनिया के Most Handsome Man, जानिए कौन हैं सबसे खूबसूरत महिला 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

Most Handsome Man : दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के बाद अब हैंडसम पुरुष का ऐलान भी हो गया है। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आई पॉपुलर सीरीज ब्रिजर्टन (Bridgerton) में अहम भूमिका निभा चुका है। सबसे हैंडसम पुरुष का चयन ग्रीक गोल्‍डन रेशियो इक्‍वेशन के तहत किया गया है। ब्रिजर्टन में सिमोन बसेट (Simon Basset) का किरदार निभाने वाले 34 साल के एक्‍टर रेगे जॉन पेज (Regé-Jean Page) दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुष बन गए हैं।

रेगे का चेहरा ग्रीक गोल्‍डन रेशियो के लिहाज से 93.65 फीसदी सटीक पाया गया। इस रेशियो के तहत चेहरे की सुंदरता और बनावट को आंका जाता है। दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों की लिस्‍ट बनाने के लिए कॉस्‍मेटिक सर्जन डॉ जूलियन डि सिल्‍वा (Dr Julian De Silva) ने कंप्‍यूटराइज्‍ड मैपिंग टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है।

जहर खाकर SSP दफ्तर पहुंचा पति (3)

एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉ जूलियन ने इस दौरान चेहरे पर मौजूद ओंठ, ठोड़ी, ओंठ की चौड़ाई, चेहरे का आकार, नाक, आंखों की पोजीशन, माथा समेत अन्‍य चीजों को नापा। बता दें कि पिछले साल एंबर हर्ड दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चुनी गई थीं।

ये भी पढ़ें : Masaba Gupta Husband : नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने रचाई दूसरी शादी, जानिए कौन हैं पति सत्यदीप मिश्रा

संबंधित समाचार