बरेली: सड़क हादसे की नहीं थम रहीं घटनाएं, चार लोगों की मौैत
बरेली, अमृत विचार। जहां एक ओर प्रशासन सड़क जागरूकता अभियान चला रहा है। तो वहीं सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अलग अलग सड़क हादसों में जिले में चार लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- बरेली : चौपला से कुतुबखाना तक दी जाए टैम्पो-ऑटो रिक्शा चलाने की छूट, सौंपा ज्ञापन
थाना फरीदपुर क्षेत्र के रूरिया निवासी 40 वर्षीय अशोक कुमार शर्मा पुत्र राकेश कुमार शर्मा बीती रात पड़ोस के गांव ढकनी में दावत खाने जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना परिवार व पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी घटना थाना फतेहगंज पश्चिमी की है। फतहेगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के भोलेनगर निवासी बाबू हुसैन टेलर का काम करते थे। शुक्रवार को उन्हें बल्लियास के पास पिकअप ने टक्कर मार दी।
अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। वहीं तीसरा मामला थाना भूता का है। यहां रहने वाले गुलाब सिंह का बेटा चरनजीत ड्रायवरी करता था। अकबरपुर के पास चकरपुर रोड पर उन्हें कार ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं चौथी घटना थाना बिशारतगंज के लोहड़ी गांव निवासी सोमपाल अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे। उनके परिवार को पुलिस ने सूचना दी कि देवचरा रोड पर वह घायल पड़े हुए है। अस्पताल में उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली : इलेक्ट्रिक पोल में आग लगने से मची अफरा-तफरी, टला बड़ा हादसा
