बरेली को दिल में बसा कर रखती हूं: दिशा पाटनी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी शनिवार को घर आईं। इस दौरान उन्होंने बरेली के साथ जुड़ी यादों को साझा किया। दिशा ने बताया कि इतने साल मुंबई में रहने के बाद भी वह बरेली को अपने दिल में बसा के रखती हैं। कहा कि वह यहां की प्रतिभाओं को बड़े मंच पर मौका देने के लिए कुछ करना चाहती हूं। 

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर तीन साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

लोगों से बातचीत के दौरान दिशा के पिता पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी ने बरेली में उभर रहीं प्रतिभाओं की सराहना की। कहा कि बरेली के युवा बड़े मंचों पर पहुंचने में सक्षम हैं, लेकिन उन्हें कोई एक उचित प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है। कहा कि वह जल्द ही इस दिशा में कदम उठाएंगे, ताकि बरेली का नाम देशभर में पहचाना जाए।

ये भी पढ़ें- बरेली: रंगोली, कविता के माध्यम से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

 

 

 

संबंधित समाचार