देखें Video: राजधानी में नहीं सुरक्षित हैं बेटियां, मनचले ने बीच सड़क पर छात्रा से की हाथापाई
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में मनचलों को किसी का खौफ नहीं है। आते-जाते महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लाख दावे यूपी पुलिस लाख दावे करती जरूर है लेकिन अभी भी महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है। राजधानी में एक छात्रा से मनचले ने बीच सड़क पर जमकर हाथापाई की है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। छात्रा राजधानी के नवयुग कन्या महाविद्यालय की बताई जा रही है। ये कॉलेज राजधानी के नाका इलाके में स्थित है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
राजधानी में नहीं सुरक्षित हैं बेटियां, मनचले ने बीच सड़क पर छात्रा से की हाथापाई, Video Viral pic.twitter.com/ISiEsxZfw0
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 29, 2023
वायरल वीडियो में मनचला सड़क पार कर छात्रा का हाथ पकड़ते और फिर उससे हाथापाई कर धक्के देता नजर आ रहा है। छात्रा लगातार उसे दूर करती नजर आ रही है। सड़क पर लोग गाड़ियां रोककर ये पूरा तमाशा देख रहे हैं। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें -Aligarh News: लेजर शो से शुरू होगी अलीगढ़ की नुमाइश, मंत्री सुरेश खन्ना करेंगे आज उद्घाटन
