Aligarh News: लेजर शो से शुरू होगी अलीगढ़ की नुमाइश, मंत्री सुरेश खन्ना करेंगे आज उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अलीगढ़। अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानी नुमाइश का शुभारम्भ आज लेजर शो से होगा। यूपी के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना नुमाइश का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह और राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान भी शिरकत करेंगे।

अलीगढ़ की नुमाइश का उद्घाटन  यूपी के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मित्तल द्वार पर दोपहर 3 बजे करेंगे। इनके साथ में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह और राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान भी रहेंगे। तदोपरांत कृष्णांजलि में लेजर शो और रामायण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी। इस बार नुमाइश 25 दिन तक लगकर 22 फरवरी को समाप्त होगी।

ये हैं विशिष्ट अतिथि
नुमाइश के उद्घाटन में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, एटा सांसद राजवीर सिंह, हाथरस सांसद राजवीर सिंह दिलेर, बरौली विधायक ठा जयवीर सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर, छर्रा विधायक ठा रवेंद्र पाल सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, एमएलसी ऋषिपाल सिंह, डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ आकाश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह रहेंगे।

नुमाइश के शुभारम्भ पर भाजपा के सह प्रभारी केंद्रीय कार्यक्रम एवं बैठक आर पी सिंह, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अध्यक्ष ठा रघुराज सिंह, एएमयू कुलपति प्रो तारिक मंसूर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विवि कुलपति प्रो चंद्रशेखर, कमिश्नर नवदीप रिणवा, डीआईजी दीपक कुमार, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एडीए वीसी अतुल वत्स, नगर आयुक्त अमित आसेरी, अपन आयुक्त डॉ कंचन सरन  शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें:-UP Board Exam: ‘नकलविहीन' परीक्षा के लिए योगी सरकार ने जारी किए ये जरूरी दिशा-निर्देश

संबंधित समाचार