Viral video: अलीगढ़ में बार बालाओं ने वसंत पंचमी मेले में लगाए ठुमके, प्रशासन बेखबर
अलीगढ़, अमृत विचार। यूपी के अलीगढ़ में बसंत पंचमी मेले में बार बालाओं ने फ़िल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। इसे देखने के लिए भीड़ इस कदर बेकाबू हो गयी कि जमकर लात घूंसे चले। धार्मिक मेले में इस तरह के आयोजन में अश्लील नृत्य को लेकर जिला प्रशासन पर सवालिया निशान लगा है। इस मेले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आयोजन के दौरान पैसे लुटाने को लेकर एक युवक को भीड़ ने जमकर पीटा। इतना सब होने के बावजूद मेला प्रशासन और जिले के जिम्मेदार पूरी घटना से बेखबर रहे। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
अलीगढ़ : धार्मिक मेले में लगे बार बालाओं के ठुमके , प्रशासन बेखबर, Video Viral pic.twitter.com/JFQXNm5128
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 29, 2023
मिली जानकारी के अनुसार जिले के इगलास कस्बे में लगने वाले बसंत पंचमी के मेले में बार बालाओं ने फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। बार बालाओं के चाहने वालो की भीड़ ठुमके देखकर इतनी बेकाबू हो गई कि लोगों में जमकर मारपीट और लात घूंसे चले, जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
बसंत पंचमी के मेले में शनिवार देर शाम डांस पार्टी लगाकर बार बालाओं के द्वारा फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए गए, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बतादें, जिले के इगलास थाना क्षेत्र में इन दिनों बसंत पंचमी का मेला लगा है, जहां क्षेत्र से लेकर आसपास के लोग अपने परिवार के साथ मेले का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। मेले में इस बार आयोजक प्रशासनिक अधिकारी रहे और बार बालाएं अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए स्टेज पर ठुमके लगाती रही।
जिसमें प्रशासनिक अधिकारी समेत पुलिस के अधिकारी पूरी तरह से नदारद रहे। मेले में डांस पार्टी की किसी तरह की परमिशन नहीं दी जाती है, क्योंकि अक्सर मेले में डांस पार्टी के दौरान जब बार बालाएं स्टेज पर ठुमके लगाती है उस समय उनके चाहने वाले जमकर नोट लुटाते हैं तभी पांडाल में गुटबाजी बन जाती है और वर्चस्व की लड़ाई बनने के बाद कई बार लाठी-डंडे से लेकर फायरिंग तक हुई है।
ये भी पढ़ें -देखें Video: राजधानी में नहीं सुरक्षित हैं बेटियां, मनचले ने बीच सड़क पर छात्रा से की हाथापाई
